भोपाल(विसंकें) l आगामी 10 नवम्बर से आरंभ होने वाली भगवान परशुराम कथा में चारो वेदों और अठारह पुराणों के दर्शन होंगे |पांच दिवसीय यह कथा मानस भवन में आयोजित की जा रही है l सामाजिक समरसता और संस्कार निर्माण के लिए होने वाली यह कथा प्रतिदिन वेदों की ऋचाओ से ही आरंभ होगी |
यह पहला अवसर है जब किसी कथा में वेदों और पुराणों के दर्शन का प्रबंध किया गया है, कथा वैज्ञानिक अवधारणा, विज्ञान और आध्यात्म के संतुलन के साथ भगवान परशुराम जी के जीवन पर ऐतिहासिक तथा तार्किक संदर्भो के साथ चलेगी इस कथा के आचार्य श्री रमेश शर्मा जी होंगे |