जानकारी -
वाहनों ने यात्रा को सुगम बना दिया, आज तरह-तरह के वाहनों का निर्माण हो चुका है. लेकिन क्या आपको पता है की भारत में पहली बस यात्रा कब से प्रारंभ हुई थी.
आज ही के दिन 15 जुलाई 1926 को मुंबई में पहली बस यात्रा प्रारंभ हुई.
यह सिर्फ मुंबई की ही नहीं पूरे देश की पहली बस सेवा थी, जो कि मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने शुरू किया था. इसे पहली बार अफगान चर्च से क्रॉफोर्ड मार्केट तक चलाया गया था. सरकार और बीएमसी की अपील पर कंपनी ने 1934 को उत्तरी हिस्से में अपनी सेवा का विस्तार किया. डबल डेकर को 1937 में इस्तेमाल में लाया गया. लेकिन मुंबई और देश की पहली लिमिटेड बस सेवा 1940 में कोलाबा और माहीम के बीच चली थी.
जब बेस्ट सेवा की शुरुआत हुई थी, तब मुंबई (उस समय बंबई) के लोगों ने बहुत गर्मजोशी से इसका स्वागत किय है. लेकिन इसे परिवन का पूरा साधन बनने में समय लगा था. इस सेवा का टैक्सी ड्राइवर ने बहुत जमकर विरोध किया था. लेकिन इस तगड़े विरोध के बाद भी साल के अंत तक इसने 6 लाख यात्रियों को यात्रा कराई.
एक कंपनी से हुई थी शुरुआत, ऐसी है कहानी....
1995 तक बंबई बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट कहलाती थी. एक जनपरिवहन और विद्युत उत्पादन निकाय को मूल रूप से 1873 में एक ट्रामवे कंपनी के तौर पर बॉम्बे ट्रामवे लिमिटिड नाम से स्थापित किया गया था. इस कंपनी ने नवंबर 1905 में वादी बंदर में एक कैप्टिव थर्मल पॉवर स्टेशन स्थापित किया था.
साल 1926 में बेस्ट मोटर बस का ऑपरेटर बन सका. 1947 में बेस्ट नगर निगम का निकाय बना और उसने अपना नाम बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट रख लिया और वह बेस्ट नाम से मशहूर हो गई.1995 में बंबई का नाम मुंबई करने के साथ इसे पुनर्गठित किया गया और बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट नाम दिया गया है जिससे वह बेस्ट ही कहलाती रहे. आज बेस्ट मुबई महानगरपालिका निगम के अंतर्गत एक स्वतंत्र निकाय है.
सोर्स- न्यूज 18