आचार्य शंकर प्रकटोत्सव -एकात्म पर्व

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    24-Apr-2023
Total Views |
एकात्म पर्व
 
आचार्य शंकर की जयंती, वैशाख शुक्ल पंचमी मध्यप्रदेश शासन द्वारा 'एकात्म पर्व' के रूप में मनाई जा रही है। आचार्य शंकर प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में एकात्म पर्व का आयोजन मंगलवार, दिनांक 25 अप्रैल को सायं 6 बजे किया जा रहा है।
 
इस आयोजन में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे तथा अध्यक्षता आचार्य महामंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज करेंगे। इस अवसर पर आचार्य शंकर के जीवन दर्शन पर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज एवं चिन्मय मिशन कोयंबटूर की प्रमुख पूज्य स्वामिनी विमलानंद सरस्वती सारस्वत उद्बोधन देंगी।
 
दीक्षांत एवं अलंकरण समारोह का भी होगा आयोजन
 
न्यास द्वारा युवाओं के लिए अद्वैत जागरण शिविर का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में शिविर में प्रतिभाग कर चुके 85 प्रतिभागियों का दीक्षांत समारोह संपन्न होगा।
 
साथ ही अद्वैत वेदांत दर्शन के अजस्त्र सनातन प्रभाव को गति एवं ऊंचाई देने हेतु संन्यास परंपरा एवं अकादमिक जगत में योगदान देने हेतु चिन्मय मिशन कोयंबटूर की प्रमुख स्वामिनी विमलानंद सरस्वती एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ. कांशीराम को अलंकरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
  
कार्यक्रम में ओम्कारेश्वर में बन रहे एकात्मक धाम पर केंद्रित फिल्म का भी प्रसारण किया होगा तथा परिसर में एकात्म धाम और वेदांत दर्शन पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस आयोजन में देश भर से छात्र-छात्राएं, युवा, कलाकार, पत्रकार, साहित्यकार, रंगकर्मी व शिक्षाविद सम्मिलित हो रहे हैं। आयोजन की जानकारी आचार्य शंकर न्यास, मुख्यमंत्री व सूर्यागायत्री के सोशल मीडिया द्वारा भी साझा की गई है। कार्यक्रम में सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।