सोशळ मीडिया पर श्रीगुरुजी से के संदर्भ में भ्रामक तथ्य प्रचारित

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    08-Jul-2023
Total Views |
shree guruji
 
सोशळ मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्रीगुरुजी से के संदर्भ में भ्रामक तथ्य प्रचारित किए जा रहे हैं. सामाजिक विद्वेष पैदा करने व संघ की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अ. भा. प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने प्रतिक्रिया दी है.....
 
श्री गोळवलकर गुरूजी के संदर्भ में यह ट्वीट तथ्यहीन है तथा सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने वाला है. संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह झूठा photoshopped चित्र लगाया है. श्री गुरूजी ने कभी भी ऐसे नहीं कहा. उनका पूरा जीवन सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने में लगा रहा. 

shree guruji