भोपाल, 18 फरवरी। भोपाल विभाग की मातृशक्ति जागरण मंच द्वारा शनिवार को अपना द्वितीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान 17 इकाईयों ने अलग-अलग स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। इन सभी कार्यक्रमों में समाज की प्रबुद्ध महिलाओं सहित अधिकारियों, कर्मचारियों, साहित्यकार, अधिवक्ता, प्राध्यापक, चिकित्सक, शिक्षिका सहित श्रमिक वर्ग से भी लगभग बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आगामी वर्ष में सभी 32 इकाइयों में तीन आयाम ग्रहणी, तरुणी और किशोरी तथा चार श्रेणियों चिकित्सक, प्राध्यापक, अधिवक्ता और शिक्षिकाओं में काम खड़ा करने का संकल्प लिया।
मातृशक्ति जागरण मंच के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में मंच की स्थापना की पृष्ठभूमि, उद्देश्य व किए गए कार्यों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। महिला छात्रावासों में राष्ट्रभक्ति का भाव जागरण के कार्यक्रमों को आयोजित कर उनमें राष्ट्रभक्ति के भाव का जागरण किया गया। अनेक स्थानों पर मातृशक्ति ने पर्यावरण को बचाने, कुटुंब प्रबोधन करने, समाज को समरस बनाने, स्वदेशी, स्वभाषा और स्वावलंबन के आग्रह को बढ़ाने तथा नागरिक शिष्टाचार का पालन करने की व्यापक योजनाएं भी बनाई है। उल्लेखनीय है कि मातृशक्ति जागरण मंच की स्थापना 17 फरवरी 2022 को हुई थी, इसी निमित्त ये सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए।