भोपाल में हिन्दू युवती ने की आत्महत्या, लव जिहाद तो नहीं वजह ...?

पुलिस जाँच में सामने आया मुस्लिम नाम से रहने वाली मृतिका है हिन्दू.

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    04-Sep-2024
Total Views |

LOVE JIHAD BHOPAL
 
भोपाल के निशातपुरा इलाके में एक हिन्दू युवती ने लिव-इन पार्टनर के धोखे से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार युवती अक्सर सागर से भोपाल अपने परिजनों से मिलने आती थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात यात्री बस के चालक सुल्तान अली से हुई थी।
 
आत्महत्या की वजह:
पुलिस के अनुसार हाल ही में युवती को पता चला कि सुल्तान का किसी अन्य महिला के साथ भी प्रेम संबंध है। जिसके बाद से युवती और सुल्लतान के बीच आए दिन विवाद होने लगे और सुल्तान की प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
 
पुलिस की कार्यवाही:
घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सुल्तान अली और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जाँच में सामने आया की ख़ुशी अली असल में हिन्दू युवती थी. जो की मध्यप्रदेश के ही सागर जिले की रहने वाली थी, लेकिन सुल्तान के साथ वह ख़ुशी अली के नाम के साथ रह रही थी. जिसके बाद से मामला और संदिग्ध बन गया है. पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जाँच कर रही है।