हरदा में घुमंतू समाज को मिलेगी नई दिशा.

30 Jan 2025 16:21:05
 
Ghumantu samaj sammelan harda
 
 
 
हरदा में दिनांक 29 जनवरी 2025 को मिडिल स्कूल ग्राउंड में जिले में निवासरत विमुक्त घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू समाज का सम्मेलन आयोजित हुआ सम्मेलन में मध्य प्रदेश शासन के घुमंतु अर्ध घुमंतु समाज अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी बंजारा एवं श्री विनोद जी शर्मा प्रांत संयोजक घुमंतू कार्य एवं प्रांत प्रमुख श्री लखन जी भाई साहब का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। श्री बाबूलाल जी ने समाज को संगठित रहते हुए शिक्षित होने का आह्वान किया। श्री नीरज जी ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा घुमंतु समाज के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
 
 

Ghumantu samaj sammelan harda 3
 
 
कलेक्टर श्री आदित्यसिंह ने जिले में जाति प्रमाण पत्र एवम् अन्य आने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया ।सम्मेलन में प्रांत प्रमुख श्री लखन जी विश्वकर्मा ने घुमंतु समाज ,शासन और सामाजिक संगठनों के समन्वय और संकल्प से ही समाज के उत्थान पर बल दिया। सम्मेलन की भूमिका एवम् उद्देश्य के बारे श्री विनोद जी ने बताया कार्यक्रम का संचालन योगेंन्द्र जी तिवारी घुमंतु कार्य के विभाग संयोजक ने किया एवम् श्री धन्नालाल जी दोगने विभाग संघचालक उपस्थित थे।सम्मेलन में घुमंतु जातियों को अनेक महिला एवम् पुरुष सम्मिलित हुए।
Powered By Sangraha 9.0