पुस्तक 'बरोह' का विमोचन और परिचर्चा आज.

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    27-Mar-2025
Total Views |

Pustak Vimochan
 
 
 
भोपाल। शिवाजी नगर स्थित विश्व संवाद केन्द्र के मामाजी माणिकचंद्र वाजपेयी सभागार में 27 मार्च, गुरुवार की शाम 6:30 बजे पुस्तक ‘बरोह’ का विमोचन एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया है। पुणे के प्रसिद्ध विचारक एवं लेखक प्रा.प्र.ग. सहस्रबुद्धे की बहुचर्चित मराठी पुस्तक 'पारंब्या' का हिन्दी अनुवाद 'बरोह' है। पुस्तक का अनुवाद भोपाल के प्रसिद्ध अनुवादक एवं लेखक गिरीश जोशी ने किया है।
 
 
पुस्तक में जीवन की चुनौतियों का सहज समाधान देने के लिए सरल एवं रुचिकर प्रसंगों पर लेखन किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. मनमोहन वैद्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पुस्तक प्रकाशित करने वाली संस्था श्रीभारती प्रकाशन, नागपुर द्वारा किया गया है।